Nojoto: Largest Storytelling Platform

अभी , नींद से जागा ही था, की मेरी सांसों में घुली

अभी ,
नींद से जागा ही था,
की मेरी सांसों में 
घुली हुई 
तेरी सांसों की 
महक ने
मदहोश कर दिया! 
तभी ,
तुम्हारी आवाज आती है, 
सुनो न! 
जल्दी से 
ब्रश कर लो, 
चाय रख दी बनने! 
सुनकर, 
मैं तकिये से, 
लिपट जाता हूँ! 
रुंधा हुआ गला, 
आसुओं से भीगी, 
लाल आंखें, 
सिसकियां लेता मन! 
बहुत मुश्किल है ,
तुमसे दूर रहना....!

©N. k. vyas #nkvyas  Shalini choudhary Simran Sharma सुमन  Meghna Kapoor Rajpoot TanyaSharma
अभी ,
नींद से जागा ही था,
की मेरी सांसों में 
घुली हुई 
तेरी सांसों की 
महक ने
मदहोश कर दिया! 
तभी ,
तुम्हारी आवाज आती है, 
सुनो न! 
जल्दी से 
ब्रश कर लो, 
चाय रख दी बनने! 
सुनकर, 
मैं तकिये से, 
लिपट जाता हूँ! 
रुंधा हुआ गला, 
आसुओं से भीगी, 
लाल आंखें, 
सिसकियां लेता मन! 
बहुत मुश्किल है ,
तुमसे दूर रहना....!

©N. k. vyas #nkvyas  Shalini choudhary Simran Sharma सुमन  Meghna Kapoor Rajpoot TanyaSharma
nkvyas5976010389548

N.k.vyas

New Creator