आज मैंने उनके मन की तड़प देखी है। दिल में लगी चाहत की क़सक देखी है। भले ही ये अभी तक अधूरी कहानी है! पर उसके पूरा होने की झलक देखी है। तुम आओ अभी कर दो मेरी कमी पूरी! अब और नहीं सह पायें हम तुमसे दूरी। कबसे है बेचैन बहुत धड़कन मिलने को कब तक मेरा सिर कर दोगे तुम सिंदूरी। ♥️ Challenge-724 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।