Nojoto: Largest Storytelling Platform

Men walking on dark street दर्द में भी, मगर एक मज़

Men walking on dark street दर्द में भी, मगर एक मज़ा है 
दिल की ग़र, उसमें रज़ा हैं !!

जब जागे तभी हैं,  तेरा  सवेरा 
यह न पुछ कि, अभी कितना बजा हैं!

जो न निकाल पाए , खुदा के लिए वक्त 
नमाजे सारी उनकी , कज़ा ही कज़ा हैं !

ऐसे लोगों को , चल समझाऐ 'अनवर'
जिनकी जिंदगी, बस एक सज़ा हैं !

नेक अमाल हो , ईमान वाला बन
इन रास्तों पर ही , खुदा की रज़ा हैं !

      --- अनवर हुसैन अणु भागलपुरी

©Anwar Hussain Anu Bhagalpuri #अणुभागलपुरी
Men walking on dark street दर्द में भी, मगर एक मज़ा है 
दिल की ग़र, उसमें रज़ा हैं !!

जब जागे तभी हैं,  तेरा  सवेरा 
यह न पुछ कि, अभी कितना बजा हैं!

जो न निकाल पाए , खुदा के लिए वक्त 
नमाजे सारी उनकी , कज़ा ही कज़ा हैं !

ऐसे लोगों को , चल समझाऐ 'अनवर'
जिनकी जिंदगी, बस एक सज़ा हैं !

नेक अमाल हो , ईमान वाला बन
इन रास्तों पर ही , खुदा की रज़ा हैं !

      --- अनवर हुसैन अणु भागलपुरी

©Anwar Hussain Anu Bhagalpuri #अणुभागलपुरी