खिलखिलाते यूं ही चारसू लम्हे जीना है तेरे साथ। तेरी बेपरवाह नादानियों की, मिठास को चखना है तेरे साथ। तू है तो जिंदगी में मिठास है मेरी, सुन, तुझे अपना आईना बना कर रखना है मुझे मेरे यार। तू एक पल भी ओझल हो इन नजरों से, तो ये मन मचलने लगता है। सांसे बार-बार आहें भरती है। और ये मेरा कमजर्फ दिल, जोरो से धड़कने लगता है। 💝💝💝💝💝💝💝💝 Vikas ke Alfhaz ✍️✍️ ©vikas Mourey #vikaskeAlfhaz #OneSeason Black heart