*जन्नत का इश्क़* (एक पुनर्जन्म)
जन्नत - बहुत सुंदर लड़की थी जो अभी 17 साल की थी .. उसका एक दोस्त था टेडी जिससे वो बात करती थी बड़ी ही अजब कहानी थी उसकी और उसके टेडी की ।
टेडी को प्यार से वो स्वीटू शोना बुलाती थी
ये कहानी शुरू होती है जब जन्नत कुछ 17 साल की रही होगी
उसके पापा एक मेले में जाते है उसे लेके बहुत अच्छे खिलोने व झूले देख कर वो बहुत ख़ुश हो जाती है
जब जन्नत और उसके पापा झूले की ऊंचाई पर होते है जन्नत को गुड्डे की दुकान दिखती है