White तेरे हिस्से का तुझे तेरा हक ना मिले कैसा हो की तेरी सुनने वाला तेरा रब ना मिले लग जाए तुझे भी रोग जमाने के गमों का हकीम ढूंढते रहे मगर तेरी नफ़्ज़ ना मिले तेरा भी सामना हो तुझ जैसे बेशर्मों का काश तुझे अहसास हो अपने कर्मों का तू ढूंढे फिर मुझ जैसे इंसान को तू टटोले अपने ही गिरवान को खामियां इतनी हो कि तुझे हद ना मिले तू एक दिन खो देगी अपनी इस जवानी को ऐसा हो कि तू खुद ही पढ़े तेरी मेरी कहानी को तू मिलने को तरसे मुझसे और मुझे वक्त ना मिले ©Armaan Ali #Sad_Status काश ऐसा हो