Nojoto: Largest Storytelling Platform

White तेरे हिस्से का तुझे तेरा हक ना मिले कैसा ह

White 
तेरे हिस्से का तुझे तेरा हक ना मिले 
कैसा हो की तेरी सुनने वाला तेरा रब ना मिले

लग जाए तुझे भी रोग जमाने के गमों का 
 हकीम ढूंढते रहे मगर तेरी नफ़्ज़ ना मिले 
 
तेरा भी सामना हो तुझ जैसे बेशर्मों का
काश तुझे अहसास हो अपने कर्मों का

तू ढूंढे फिर मुझ जैसे इंसान को
तू टटोले अपने ही गिरवान को
खामियां इतनी हो कि तुझे हद ना मिले

तू एक दिन खो देगी अपनी इस जवानी को 
ऐसा हो कि तू खुद ही पढ़े तेरी मेरी कहानी को
तू मिलने को तरसे मुझसे और मुझे वक्त ना मिले

©Armaan Ali #Sad_Status काश ऐसा हो
White 
तेरे हिस्से का तुझे तेरा हक ना मिले 
कैसा हो की तेरी सुनने वाला तेरा रब ना मिले

लग जाए तुझे भी रोग जमाने के गमों का 
 हकीम ढूंढते रहे मगर तेरी नफ़्ज़ ना मिले 
 
तेरा भी सामना हो तुझ जैसे बेशर्मों का
काश तुझे अहसास हो अपने कर्मों का

तू ढूंढे फिर मुझ जैसे इंसान को
तू टटोले अपने ही गिरवान को
खामियां इतनी हो कि तुझे हद ना मिले

तू एक दिन खो देगी अपनी इस जवानी को 
ऐसा हो कि तू खुद ही पढ़े तेरी मेरी कहानी को
तू मिलने को तरसे मुझसे और मुझे वक्त ना मिले

©Armaan Ali #Sad_Status काश ऐसा हो
armaanali7864

Armaan Ali

New Creator