जितना घमंड दिखा रहे हो जीवन को.. जीवन को सब कुछ छीन ने में वक़्त नहीं लगता.. जो कुछ मिला हो.. उसी से ख़ुशी से रहना सीखो.. दुसरो के बारे में.. कोई टिप्पणी देने से बेहतर होगा.. अपने आप पर.. अपने जीवन की लक्ष पर समय को उपयोग करे. #yqbaba #yqdidi #yqtales #yqurduhindi #yqlifevalue कृपया कोई भी इसे अपने दिल पे मत लीजिए.. इस समाज में अभी भी कही जगह पर.. जमींदार प्रातः चलते आ रही है.. सभी एक ही है.. हा होगा.. पैसो से.. जमींदार.. हम लोग क्या कम है..