Nojoto: Largest Storytelling Platform

रोटी की कीमत का मोल सुबह से लेकर शाम तक शाम से लेक

रोटी की कीमत का मोल
सुबह से लेकर शाम तक
शाम से लेकर रात तक
खेतों की करते देखभाल
खेतों के बोने से लेकर
बीजों के अंकुरित होने
फिर फल बनने तक करते
है परिश्रम बेहद कठिन
उम्दा फसल को पाने को,
केवल खेतों की सेवा में,
पूरा साल कर देते अर्पण,
खाद , पानी, उर्वरकों की
मात्रा जो होती सही,तब तो
खेतों से पैदावार होती अच्छी,
नहीं तो फिर अगले साल का 
इन्तज़ार और वही कर्ज और
ग़रीबी के अन्धकार तले
जीवन की नैया पार लगाते है।
ये किसान है,धरती मां के,
जीवन खेतों में बिताते है।
 सुप्रभात।
जीवन की विपरीत से विपरीत परिस्थितियों में भी संयम को क़ायम रखने वाले किसानों से हम बहुत कुछ सीख सकते हैं।
#मेहनतकश #yqdidi #collab  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
रोटी की कीमत का मोल
सुबह से लेकर शाम तक
शाम से लेकर रात तक
खेतों की करते देखभाल
खेतों के बोने से लेकर
बीजों के अंकुरित होने
फिर फल बनने तक करते
है परिश्रम बेहद कठिन
उम्दा फसल को पाने को,
केवल खेतों की सेवा में,
पूरा साल कर देते अर्पण,
खाद , पानी, उर्वरकों की
मात्रा जो होती सही,तब तो
खेतों से पैदावार होती अच्छी,
नहीं तो फिर अगले साल का 
इन्तज़ार और वही कर्ज और
ग़रीबी के अन्धकार तले
जीवन की नैया पार लगाते है।
ये किसान है,धरती मां के,
जीवन खेतों में बिताते है।
 सुप्रभात।
जीवन की विपरीत से विपरीत परिस्थितियों में भी संयम को क़ायम रखने वाले किसानों से हम बहुत कुछ सीख सकते हैं।
#मेहनतकश #yqdidi #collab  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
nojotouser8696029376

साहस

New Creator