Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये मेरा हसना किस काम का ये मेरा रोना किस काम का जो

ये मेरा हसना किस काम का
ये मेरा रोना किस काम का
जो वोही ना पढ़ सक्के तो
ये लिखना किस कम का
ये खूबसूरती किस काम की
ये अदाए किस काम का
जो वोही ना रीझाए तो
ये सजना-सवर्ना किस काम का
ये शृंगार किस काम का
जो उन्होंने ही नहीं देखा
ये कजरारी निगाहे किस काम की
ये चेहरे पर आती लटाए किस काम की
जो उन्हे ही ना लुभाए
मेरे माथे की बिंदी किस काम की
मेरे हाथों का कंगम किस काम का
जो उनको को ना भाए
तो सोने जैसा दिल किस काम का
सब व्यर्थ है अब
आग लगा दो इस दुनिया को
अगर इस दुनिया में मेरे साथ वॉ नहीं
तो ये दुनिया मेरे किस काम की।

इस कविता में कवि कहना चाहता है-
जबतक प्रेमी की नजर ना पड़े शृंगार अधूरा मानते है।


_KRISSWRITES


============================================================

©krisswrites
  ये मेरा हसना किस काम का


ये मेरा रोना किस काम का


जो वोही ना पढ़ सक्के तो
krisswrites7064

KrissWrites

Silver Star
Super Creator

ये मेरा हसना किस काम का ये मेरा रोना किस काम का जो वोही ना पढ़ सक्के तो #Shayari

825 Views