Nojoto: Largest Storytelling Platform

उसने पूछा मुझसे के तूने तो मुझसे दिल खोल कर मोहब्ब

उसने पूछा मुझसे
के तूने तो मुझसे दिल खोल कर मोहब्बत की थी
फ़िर एक भूल से मुझे भूलाया कैसे!!
मेरा जवाब सुनकर रो दिया वो
के एक छोटी सी माचिस की तीली ने सारा शहर जलाया जैसे
ख़ुदको मासूम न समझ तू
पहले उस तीली ने मेरा दिल जलाया वैसे मोहब्बत तो यूँही बदनाम होगई
उसका अपमान तेरे जैसों ने कराया वैसे©अरुणाkp® #बदनाम #माचिस #जलाया
उसने पूछा मुझसे
के तूने तो मुझसे दिल खोल कर मोहब्बत की थी
फ़िर एक भूल से मुझे भूलाया कैसे!!
मेरा जवाब सुनकर रो दिया वो
के एक छोटी सी माचिस की तीली ने सारा शहर जलाया जैसे
ख़ुदको मासूम न समझ तू
पहले उस तीली ने मेरा दिल जलाया वैसे मोहब्बत तो यूँही बदनाम होगई
उसका अपमान तेरे जैसों ने कराया वैसे©अरुणाkp® #बदनाम #माचिस #जलाया