Nojoto: Largest Storytelling Platform

White जब साथ हैं महादेव, तो फिर किस बात की चिंता,

White जब साथ हैं महादेव, तो फिर किस बात की चिंता,
हर संकट से मुक्त करेंगे, उनका ही है ये व्रत।

आँधियों में भी ढाल बनकर, वे हमारे साथ खड़े,
उनकी कृपा से ही सजीव हैं, जीवन की हर ये गाथ।

हर सुबह उनकी आरती में, मिलता है सुकून हमें,
जब साथ हैं महादेव, तो फिर क्यों डरें हम कहीं।

कष्टों के बादल छंट जाएंगे, उनकी महिमा से,
अखंड विश्वास और भक्ति में, खो जाएंगे हम।

सर्वशक्तिमान शिव हैं, हर कष्ट मिटा देंगे,
जब साथ हैं महादेव, तो फिर किस बात की चिंता।
✍🏻✍🏻 मन गुर्जर ✍🏻✍🏻

©Manpreet Gurjar
  #Bhole_Baba🙏🏻❤️❤️💐

Bhole_Baba🙏🏻❤️❤️💐 #Bhakti

360 Views