Nojoto: Largest Storytelling Platform

Black and White "क्या छवि तुम तो सुंदरता की पूजार

Black and White  "क्या छवि तुम तो सुंदरता की पूजारन थी,ये क्या तुमने काले लड़के से शादी कर ली!!"
"पर तुम तो इंसान की शक्ल पर कभी ध्यान नहीं देती थी न रजनी फिर ये हीरो जैसा क्यों चुन लिया!!!"
"अरे यार समय के साथ विचार बदल जाते हैं ना।घर वालों का भी कहना था कि मेरा पति मेरी तरह ही गोरा चिट्ठा सुंदर होना चाहिए।खैर मेरी छोड़ तेरी सोच कैसे बदली?"
"इनके खूबसूरत विचार व्यवहार को देखकर इनका काला रंग मुझे कभी दिखा ही नहीं।"
"और मुझे इनके सफेद गोरे चिट्टे रंग में इनका असली रंग ही नहीं दिखा छवि।रोज ही गहरे घाव मिलते हैं मुझे इनसे कभी शरीर पर कभी मन पर।"

©निम्मी #b&w
Black and White  "क्या छवि तुम तो सुंदरता की पूजारन थी,ये क्या तुमने काले लड़के से शादी कर ली!!"
"पर तुम तो इंसान की शक्ल पर कभी ध्यान नहीं देती थी न रजनी फिर ये हीरो जैसा क्यों चुन लिया!!!"
"अरे यार समय के साथ विचार बदल जाते हैं ना।घर वालों का भी कहना था कि मेरा पति मेरी तरह ही गोरा चिट्ठा सुंदर होना चाहिए।खैर मेरी छोड़ तेरी सोच कैसे बदली?"
"इनके खूबसूरत विचार व्यवहार को देखकर इनका काला रंग मुझे कभी दिखा ही नहीं।"
"और मुझे इनके सफेद गोरे चिट्टे रंग में इनका असली रंग ही नहीं दिखा छवि।रोज ही गहरे घाव मिलते हैं मुझे इनसे कभी शरीर पर कभी मन पर।"

©निम्मी #b&w