Nojoto: Largest Storytelling Platform

झुकते गए हम इश्क़ में सिर्फ तेरे इश्क़ की खातिर, झुक

झुकते गए हम इश्क़ में सिर्फ तेरे इश्क़ की खातिर,
झुकाते गए और मुझे ऐसा इश्क़ में यार होता है क्या...??

तरसते रहे हम हरदम रूहानी इश्क़ की खातिर,
तुम मरते रहे जिस्मों पर ऐसा प्यार होता है क्या..??

जतायी नहीं मोहब्बत कभी निगाहों तक से तुमने,
इश्क़ में दिल पर इतना इख़्तियार होता है क्या..??

छोड़ गए हरदम नाराजगी में मुझे मेरे हाल पर,
इश्क़ में कोई इतना बेपरवाह होता है क्या..??

कभी जान ना सके तुम ख़ुद को खो के पाया है तुम्हें,
इश्क़ में भला इतना कोई लापरवाह होता है क्या..
 #jstthought #random #yqbaba #yqlove #shalinisahu #yqdidi
झुकते गए हम इश्क़ में सिर्फ तेरे इश्क़ की खातिर,
झुकाते गए और मुझे ऐसा इश्क़ में यार होता है क्या...??

तरसते रहे हम हरदम रूहानी इश्क़ की खातिर,
तुम मरते रहे जिस्मों पर ऐसा प्यार होता है क्या..??

जतायी नहीं मोहब्बत कभी निगाहों तक से तुमने,
इश्क़ में दिल पर इतना इख़्तियार होता है क्या..??

छोड़ गए हरदम नाराजगी में मुझे मेरे हाल पर,
इश्क़ में कोई इतना बेपरवाह होता है क्या..??

कभी जान ना सके तुम ख़ुद को खो के पाया है तुम्हें,
इश्क़ में भला इतना कोई लापरवाह होता है क्या..
 #jstthought #random #yqbaba #yqlove #shalinisahu #yqdidi