अक्सर अहम की आग में और असोच से लिये फैसले में खो न जाने दो रिश्तों को, बात कुछ न हो और नाराज़गी रहे ये दस्तूर न हो और भी बोहोत कहतें हैं हालात के चुभे अक्सर सहयोग से ही संभव जहां बदलाव ये हो ज़माने में आज रिश्तों की एहमियत को थोड़ा समझ तो लो तेरी चाहत के बीना मेरी इबादत पूरी नही होती, तुम जिंदगी हो मेरी, तुम बीन जिंदगी पूरी नही होती। Credit Anime Love #YourQuoteAndMine Collaborating with lost warrior #yqbaba #yqdidi #lostwarrior Collaborating with Akira Varma