रिश्ता निभाना नही आया तो, रिश्ते को बदनाम करते हो, बस करो प्लीज , ये कह कर तुम , मुझे शान्त करते हो, और खुद की गलती को तुम, सोशल मीडिया पर मेरे नाम करते हो, किसी की औकात नहीं है मुझे गलत बोलने की, पर तुम तो दोस्त हो मेरे इसलिए हर बार हम तम्हें माफ करते थे, पर इस बार तो तुमने दोस्ती को भी शर्मसार कर दिया, जब तुमने अपने एक लेख में दोस्ती को वक़्त से तुलना की, खुद की गलती होते हुए भी तुमने, इस पाक-ए-रिश्ते जिसे दोस्ती कहते है,उसे जलील कर दिया , अब मुझे नही लगता की मेरे पास कोई वजह बची हैं, तुम्हारे पास ठहरने की , क्योंकि हम तो मतलबी यार है ये तुमने ही कह दिया। #Youlostme #Pk_writes ✍ @dilkibaate4