Nojoto: Largest Storytelling Platform

मासूम सी तितली मासूम सी, चंचल सी, चुलबुली सी नटख

मासूम सी तितली 

मासूम सी, चंचल सी,
चुलबुली सी नटखट,
वो बच्ची बडी शैतान सी,
कभी अनजान सी,
कभी जिद्दी बच्चे सी शरारती,
कभी बड़े बुजुर्ग सी समझदार,
कभी तेजतरार शेरनी सी,
कभी शीतल की ठंडी छाँव सी,
चाँद की चाँदनी सी,
वो तितली बड़ी प्यारी सी,
रंग-बिरंगे रंग उसके इंद्रधनुष से,
मुस्कान उसकी फ़ुलो सी,
दोस्ती उसकी बडी दिलदार सी,
वो तितली बड़ी शानदार सी,

©Monika Baheti
  #Butterfly #Life

#Butterfly Life #कविता

1.42 Lac Views