Nojoto: Largest Storytelling Platform

तन्हा जिंदगी भी अब सुकून देने लगी है। बाते खुद से

तन्हा जिंदगी भी अब सुकून देने लगी है।
बाते खुद से ही बेहिसाब अब होने लगी है।।
नहीं खलती कमी अब किसी की खुद से खुद की यारी अब होने लगी है।
दिल सबरता हैं ,रोज ख्वाब नए बुनता है ।
सरारत दिल होने लगी है।
इश्क में खुद के ही जिंदगी अब खोने लगी है।।

©mithlesh kabir
  #self_love #hindoshayri #hindi_quotes #love❤