Nojoto: Largest Storytelling Platform

आशा यह देखने में सक्षम हो रही है कि सारे अंधकार के

आशा यह देखने में सक्षम हो रही है कि सारे अंधकार के बावजूद प्रकाश है।
ईश्वर द्वारा प्रदत्त हर नया दिन, हमारे लक्ष्यों को पूरा करने के लिए नई आशाएँ लेकर आता है।
कभी-कभी, आशा ही आपके पास सबकुछ होती है जब आपके पास और कुछ नहीं होता। यदि आपके पास यह है, तो आपके पास सब कुछ है। अपनी आशा की मोमबत्ती को अपने भीतर जलाए रखें.

©@_सुहाना सफर_@꧁ঔৣMukeshঔৣ꧂RJ09
  #Hope