Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे देश के प्यारे बच्चों वीर बनो बलवान बनो ज्ञान

मेरे देश के प्यारे बच्चों 
वीर बनो बलवान बनो
ज्ञान शील गुणवान बनो
धर्म मजहब की नफरत छोड़ो
एक सच्चे इंसान बनो
देश की रक्षा करने वाले 
सच्चे सपूत महान बनो
मां-बाप का आदर करने 
वाली तुम संतान बनो
ऊंच-नीच ना दिल में रखो
सब ही एक समान बनो
गौरव हो दुनिया को तुम पर
ऐसी एक मिसाल बनो

©Vijay Vidrohi
  #इंसान_बनो