Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे प्यार के प्यार में हम, कश्मकश की धुआँ हो गए,

तेरे प्यार के प्यार में हम, 
कश्मकश की धुआँ हो गए, 
तुम्हारी मुस्कान पर हम, 
पूरे हुए खुशहाल हो गए।

तेरे हर हाथ के छुपे हुए खुशियों की धुली, 
तुम्हें हमेशा याद रखेंगे, 
हमें तुम्हारे प्यार से प्यार हो गया, 
हम तेरे प्यार में कश्मकश हो गए।

तेरे बिन हमारी जिंदगी कोई नहीं, 
तुम्हें हमेशा समर्पित रखेंगे,
 हम तेरे प्यार में हो गए कश्मकश, 
और हमेशा तुम्हें प्यार करेंगे।

©KhaultiSyahi
  कश्मकश ✍️
#kashmakash #mohabbat #pyaar #Love #Yaad #teriyaad #valentinesweek #hugday #Nojoto #khaultisyahi