Nojoto: Largest Storytelling Platform

ओस की बूंदो सी होती है बिटिया स्पर्श हो खुरदरा तो

ओस की बूंदो सी होती है बिटिया
स्पर्श हो खुरदरा तो रो देती है बिटिया
करता है बेटा एक घर को रोशन
गर दो घरों की रोशनी होती है बिटिया
हो कोई मायके या ससुराल में कितना भी परेशान
झटपट से उलझन सुलझाती है वो बिटिया
कम ना आंको आज की उस गुड़िया को
दिल की कोमल और शक्ति स्वरूपा
कहलाती है बिटिया
कितना भी कठिन हो समय घर में
हर विपदा के समय माता -पिता का हमेशा
साथ निभाती है वो ही बिटिया
शिक्षित हो कर संस्कारों की डोर बांधे रखे जो
हर जिम्मेदारी को पूरा कर दिखाती है बिटिया
नौकरी करते हुए जो रखती परिवार का ख़्याल
हर विधा में निपुण होती है वो बिटिया |
#स्वाति की कलम से ✍️

©swati soni
  #swatikiqalumse🙏🏼🤗  Pragati Tiwari Anshu writer Ganesha ^-^.. ꧁परी꧂ Monika sahni....  प्रशांत की डायरी Krishnadasi Sanatani rakesh bikaneri Sushil Dwivedi Hem