चल तुझे एक प्याली चाय की पिलाऊ, मीठे दो बोल और इलायची की सादगी उसमे मिलाऊ, हमारे रिश्ते की इस तूफानी बारिश को, गरमहाट देने के लिए उसे धीमी ऑंच पर पकाऊ, इस छोटे से लम्हे में अपनी टपरी वाली कड़क चाय के मसालेदार किस्से याद दिलाऊ, दिलों में जब मीठी गरमहाट पक जाये, तब दूध के शुद्ध रंग से रिश्तों में नये रंग भर दूं, चाय की उस चुस्की से जीने के मायने बदल दूं , कभी आना जब वक्त मिले, कड़क चाय इंतजार में है ❤❤ चल तुझे चाय पिलाऊ #chai_love #chailover #chai #Tea #tapriwalichai #chaiwithlove