Nojoto: Largest Storytelling Platform

_#कवी'धनूज. एक बात अच्छे से समझ लेते हैं. उस इंसान

_#कवी'धनूज.
एक बात अच्छे से समझ लेते हैं.
उस इंसान को समझ लेते है
जो इंसान किसी से प्यार करता है
 वो भी कोई उम्मीद किये बीना.
ओर बताने से भी डरता है. 
डर इस बात का भी हो सकता है कि 
उसका वो प्यार उन दोनों को अलग ना करे.
 एक बात बताऊं ऐसे लोग बहोत कम होते हैं. 
जिन्हे उन सामनेवाले इंसान के दिल को दुखाना भी नहीं आता,
 कुछ बतायें बीना उस इंसान के सिर्फ होने का वो खयाल रखता है.


ये असल प्यार है.
 कभी ऐसे लोग मिले तो संभालकर रखना.
 ऐसे लोग आपके चेहरे पे हंसी बरक़रार रखने का काम करते है
और हां हो सके तो उन्हें अपना भी लेना.
-लेखक'कवी- (धनंजय संकपाळ)
#धनूज | रंग मनाचे. ९५०३६५६२५९. #असल प्यार
_#कवी'धनूज.
एक बात अच्छे से समझ लेते हैं.
उस इंसान को समझ लेते है
जो इंसान किसी से प्यार करता है
 वो भी कोई उम्मीद किये बीना.
ओर बताने से भी डरता है. 
डर इस बात का भी हो सकता है कि 
उसका वो प्यार उन दोनों को अलग ना करे.
 एक बात बताऊं ऐसे लोग बहोत कम होते हैं. 
जिन्हे उन सामनेवाले इंसान के दिल को दुखाना भी नहीं आता,
 कुछ बतायें बीना उस इंसान के सिर्फ होने का वो खयाल रखता है.


ये असल प्यार है.
 कभी ऐसे लोग मिले तो संभालकर रखना.
 ऐसे लोग आपके चेहरे पे हंसी बरक़रार रखने का काम करते है
और हां हो सके तो उन्हें अपना भी लेना.
-लेखक'कवी- (धनंजय संकपाळ)
#धनूज | रंग मनाचे. ९५०३६५६२५९. #असल प्यार