सुबह शाम का तो यही रहता है पर मेरे लिए तो तू ही सवेरा है , कान्हा तुम्हारे इंतजार में तो दिन रात ही साल हो गए लगता है । आज हम बहुत खुश है हमारे घर कन्हिया जी पधारे है हम तो चाचू बन ही गए 😁.... ♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️ ● ● ● अगर इस संसार में कोई बिना स्वार्थ के प्यार दे सकता है वो माँ है...... क्यों...... क्योंकि जब बच्चा इस संसार में आता है तो ये माँ को नहीं पता होता है की ये हमें खुश रखेगा या दुखी फिर भी निःस्वार्थ भाव से उसे प्यार करती है आखिर माँ तो माँ है माँ की जगह कोई और कभी नहीं ले सकता ............