White मंज़िल की ओर बढ़ते रहो रुकना नहीं, थमना नहीं, जो चल पड़े, वो गिरता नहीं। अंधेरों में भी जो जलते रहे, सुबह की किरण से डरता नहीं। हर ठोकर इक सबक सिखाए, हर मुश्किल हौसला बढ़ाए। सपने उन्हीं के पूरे होते, जो गिरकर फिर संभल जाए। मंज़िल तुम्हें पुकार रही है, हिम्मत से तुम काम लो। हर मुश्किल झुक जाएगी, बस एक और कदम बढ़ा लो! ©Faruk #Sad_Status 🏃📖मंज़िल की ओर बढ़ते रहो रुकना नहीं, थमना नहीं, जो चल पड़े, वो गिरता नहीं। अंधेरों में भी जो जलते रहे, सुबह की किरण से डरता नहीं। हर ठोकर इक सबक सिखाए,