Nojoto: Largest Storytelling Platform

दूसरों से वास्ता रखोगे,,, मजाक ही उड़ाएंगे, अपने

दूसरों से वास्ता रखोगे,,,
 मजाक ही उड़ाएंगे,
 अपने थोड़े ही ना हैं वो,
जो जरा सा सर्दी जुकाम होने पर,
 तुम्हें कम्बल उड़ाएंगे,
.......ये गैर होते हैं,
अपनो से दूर ले जाकर, अपनापन दिखाकर,
बिना जूतों के तुम्हें दूर तक भगायेगे,
और फिर नहीं रहेगा पास तुम्हारे कुछ,
तुम्हे अकेला छोड़ रास्ते में,
 भटकते हुए निकल जाएंगे, 
तुम तो संभल ना सके ,
पर तुम्हारी बेवकूफी से,
वो अच्छी तरह संभल जाएंगे।

💯💯

©S.P.Singh
  #protect yourself to other,they are too ba,,,,,
satyampathlival23586

S.P.Singh

Silver Star
Growing Creator

#protect yourself to other,they are too ba,,,,, #Poetry

1,579 Views