मुबारक हो..!! बहुत पैसा, रूतबा तुमने कमा लिया, आलिशान सा, मकान भी बना लिया। पर, दिल को कठोर कर, ज़िन्दगी तन्हा बना दी, रिश्तों को, दिल की दहलीज़ पर बिठा, उन्हें सज़ा दी। रिश्तों को दिल से.....अपना कर तो देखो गलतफहमियाओं को, एक बार....मिटा कर तो देखो दूसरों की खुशी और गम को, अपना....बना कर तो देखो किसी के दिल में, अपनी एक महफूज़ जगह.....बना कर तो देखो अपनेपन और प्यार में, एक गोता.... लगा कर तो देखो अपने मकान को, एक बार, कोशिश कर....घर बना कर तो देखो #MakaanKoGharBanaKarTouDekho..!!