पहली दफा चेहरा तेरा मेरा दिल था लूट के ले गया। जाता जाता तू भी मुझे मीठी सी स्माइल दे गया। धीरे धीरे दोनों मै मुलाकातें बढ़ गई। एक दूसरे मै तेज़ी से दूरियां खट गई। कैफे मै बैठ कर एक दूसरे के साथ चाय भी शेयर होने लगी। हद से बढ़ कर एक दूसरे की केयर भी होने लगी। चाय ही एक ऐसी सुरुआत है अपनों के साथ वक़्त बिताने की। प्यार करने वाले अक्सर तलाश मै रहते है चाय पे मिलने जैसे बहानों की। रV🖋️🖋️ #chai_love#नोजोटो#शायरी❤️से🖋️🖋️