Nojoto: Largest Storytelling Platform

देश को लोभ,मोह आदि विकारों से घिरे नेताओं की नहीं,

देश को लोभ,मोह आदि विकारों से
घिरे नेताओं की नहीं, अपितु
श्रीराम आचार्य जी जैसे गुरु सत्ताओं,
धीरेन्द्र शास्त्री जैसे संतों की आवश्यकता है
जो सत्य को पहचान सके।
कानून व्यवस्था संतों- विद्वानों अथवा
(योगी - मोदी जैसे) उनके विश्वसनीय शिष्यों
के हाथ में होनी चाहिए।

©Deepa Didi Prajapati 
  #देश#कानून