और वक्त के पेड़ से भी, हर रोज़ एक पत्ता झड़ जाता है। इसमें और उसमे बस फर्क इतना, कि मौसम बदलते ही इसकी डालियां फिर भर जाएंगी। पर जो निकल गया, बीता वो पल उसकी पत्तियां कभी वापस ना आएंगी। ©KhaultiSyahi #mylife #mylines #MyPoetry #mypoems #poem #Poetry #sad #Poet #khaultisyahi #myfeelings