थोड़ा सा मुस्कुरा दो अपने गम को जरा भुला दो, ज़िन्दगी के हर पल अनमोल है, इसको यूँही ना तुम गवाँ दो, दुनियां बड़ी हसीं है, इसमें खुद जरा भुला दो, ज़िंदगी और भी हसीन हो जायेगी, जो भुलाकर अपने सारे गम, तुम जो थोड़ा सा मुस्कुरा दो। ©Unbeaten_sayings #hopefully