Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे सांवरिया, मेरे श्याम....... प्यार झलकता आंख

मेरे सांवरिया, मेरे श्याम....... 

प्यार झलकता आंखों में तुम्हारी, 
तङप मिलने की बातों में तुम्हारी,
दूर रहकर भी, प्यार तुम्हारा,
मेरे संग चलता बनके सहारा.... 

पल पल हम भी तड़पते बहुत हैं, 
याद में तेरी तड़प रहे हैं, 
किया हैं तुझको प्रेम ये इतना, 
ईश्वर माना, माना सब अपना.... 

मेरे सांवरिया, मेरे श्याम  
मेरे सांवरिया, मेरे ओ श्याम  
तुम्हीं हो, तुम्हीं हो, तुम्हीं हो जीवन धाम  
मेरे सांवरिया, मेरे श्याम.......

©Divyanshi Triguna "Radhika"
  #Light #NojotoHindi #ओसांवरिया