Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी इक बात को समझो, मेरे हालात को समझो कि मुझको

मेरी इक बात को समझो,
मेरे हालात को समझो

कि मुझको इश्क़ करने दो ,
मेरे जज़्बात को समझो।

मेरे तुम दोस्त बन कर के सहारा हर कदम देना,
मिले मेरा सनम मुझको दुआ ये हर जनम देना।

तेरी क्या कद्र है मुझको,ये तुम न जान पाओगे,
कि ढूंढो किरणों में उगती, न मुझसा यार पाओगे।

हां जिससे दिल लगाया है, है प्यारा जान से हमको,
की तुम भी दिल में रहते हो, ख़बर ये है कहां तुमको।

तुम्हारा दिल दुखाया था,उसको भूल जाओ न,
शिकवे दूर कर सारे,नया वादा निभाओ न।

मेरी सांसों में रहते हो,अब ये जान लो जाना,
कि फिर से दोस्त बन जाओ,कहा ये मान लो जाना।।

©Renu siddharth ydv
  #hindiwritings #hindiwritings #hindiwritingscommunity #merikalamse #sid_s_poetry #renusinghnojoto #renusiddharthyadav #hindiwriting #nojotoshayri #hindishayari