ऐ ज़िन्दगी... वर्षों लगे थे तुमसे मिलने के लिए यकीनन वो मेरे जीवन का बहुत ही खूबसूरत लम्हा था । लेकिन वो लम्हा कुछ ही पल में हमारे हृदयँ को सहलाते हुए मेरे आंखों से बह गया । सच्चाई तो यही थी कि , वो एक पल, मेरे इंतजार के कईे वर्षों पे भारी पड़ गया । कुमार अमित- #nojoto#quotes#Ak