▪️इटली के प्रधानमंत्री कह रहे है कि स्थिति हमारे हाथ मे नही रही है..... ▪️ब्रिटेन के प्रधानमंत्री खुद ही ICU में पड़े है। ▪️अमेरिका के राष्ट्रपति कह रहे है कि हमें लाखों लोगों की मौत के लिए तैयार रहना है .. ▪️चीन के लाखों लोगों का कुछ भी अता-पता नही लग रहा लगभग ढाई करोड़ लोगों के फोन बंद आ रहे हैं.. ▪️पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने शवों को दफनाने के लिए 80 एकड़ भूमि आरक्षित करके रख दी है ... लेकिन हमारे यशस्वी लोकप्रिय प्रधानमंत्री जी लगातार हमारा उत्साहवर्धन कर रहे हैं। वे कह रहे हैं कि आप सिर्फ घर मे रहिए और लॉकडाउन के नियमों का पालन कीजिये बाकि मैं देख लूँगा। यह सही है कि हमारे पास अमेरिका , ब्रिटेन , फ्रांस या इटली जैसी सुविधाएं नही हैं लेकिन यह भी 100% सत्य है कि दुनिया मे किसी भी देश के पास हमारे देश जैसा संरक्षक' भी नही है...हमे गर्व है कि हम उस देश के वासी है जहाँ मोदीजी प्रधानमंत्री है और उनके नेतृत्व एवँ मार्गदर्शन में सभी कोरोना जंग लड़ रहे है । अतः घर पर रहें स्वस्थ और सुरक्षित रहें..🙏 #coronavirus #coronalockdown #corona #coronavirusindia #ananttripathi #atrisheartfeelings #pmmodi