Nojoto: Largest Storytelling Platform

--अग्नि-- अमन शांति का है प्रतीक ये भारत वर्ष हमार

--अग्नि--
अमन शांति का है प्रतीक ये भारत वर्ष हमारा,
कौन है,जो दिलों में,राग द्वेष का भर गया।
धधक उठी है क्रोध की ज्वाला दिलों में,,,,,
कौन है, जो बीज भेदभाव के बो गया।
अमन शांति का  है प्रतीक ये भारत वर्ष हमारा।

मौन क्यों  हो , ये मौन तुम्हारा है खल रहा ,
आने वाले कल का तुम आज हो,,,,,,,,
क्या दोगे जवाब तुम भविष्य को,,,,,,,,,,
तुम्हारा मौन तुम को कायर करार देगा।
अमन शांति का है प्रतीक ये भारत वर्ष हमारा।

अपने कुछ क्षणिक सुख के लिए,,मत करो मां के अंगों के टुकड़े,
एक के बाद एक और कितना ये सहेगी।
अगर मरहम प्रेम, त्याग, सहानुभूति का नाम रख सको,
तो दिलों में वैरभाव की अग्नि जलाना छोड़ दो।
अमन शांति का प्रतीक है मेरा भारत।
अल्फ़ाज़ मेरे ✍️🙏🙏

©Ashutosh Mishra #agni 
अमन शांति का प्रतीक है मेरा भारत वर्ष।
कौन है जो दिलों में राग द्वेष का भर गया।

धधक रही है क्रोध की ज्वाला दिलों में,

कौन है जो बीज भेदभाव के दिलों में बोल गया।
#NojotoTrending
ashutoshmishra1014

Ashutosh Mishra

Silver Star
Growing Creator
streak icon12

#agni अमन शांति का प्रतीक है मेरा भारत वर्ष। कौन है जो दिलों में राग द्वेष का भर गया। धधक रही है क्रोध की ज्वाला दिलों में, कौन है जो बीज भेदभाव के दिलों में बोल गया। #NojotoTrending #nojotopoetry #nojotohindi #nojotothought

549 Views