फूलों की तरह खिल कर जीवन में मुस्कुराना सीखो स्वयं और दूसरों का जीवन सदा ही महकाते रहो कांँटों के बीच रह कर जीवन में हँसना सीखो मुरझा कर भी अपनी वजूद की खुशबू छोड़ जाओ ♥️ फूलों की तरह ♥️ #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ अपने मित्रों के साथ कोलाब करें। ♥️ कोलाब करने के बाद "Done" काॅमेंट करें।