Nojoto: Largest Storytelling Platform

भारत की संसाधनों के उपयोग की दिशा बदलनी होगी । पर

भारत की संसाधनों के उपयोग की दिशा बदलनी होगी । 
पर्यावरण से खिलवाड़ को रोकना होगा । 
इससे संबधित कानूनों को अमल में ला सकने जैसी 
जमीनी हकीकत से जोड़ना होगा। 
किताबों में कठोर कानून व अमल में 
सरेआम उड़ती धज्जियां सही नहीं । 
कचरे से लेकर मानव मल के निपटान में हम 
कोताही बरत रहे, बीमारियां बढ़ा रहे । 
माफियाओं को आमंत्रित करता ये क्षेत्र 
राजनेताओं अधिकारियों के सरंक्षण में 
दिन दूना रात चौगुना अपने फन फैला रहा है, 
जन आरोग्य को जोखिम में डाल रहा है । 
कानून ऐसे बनाओं जिन पर अमल संभव हो, 
यदि 5% से अधिक अवहेलना हो रही हो तो बदल कर 
अमल ला सकने के अनुसार सुधार किये जायें। 
शहरी मानव मल के निपटान को समझने के लिये 
इस लिंक पर दी जानकारी से अवगत हों, 
आप समस्या की गम्भीरता को समझ पायेंगे।
https://www.downtoearth.org.in
/coverage/waste/urban-shit-53422

©Ashok Mangal #environment 
#Health 
#Management
भारत की संसाधनों के उपयोग की दिशा बदलनी होगी । 
पर्यावरण से खिलवाड़ को रोकना होगा । 
इससे संबधित कानूनों को अमल में ला सकने जैसी 
जमीनी हकीकत से जोड़ना होगा। 
किताबों में कठोर कानून व अमल में 
सरेआम उड़ती धज्जियां सही नहीं । 
कचरे से लेकर मानव मल के निपटान में हम 
कोताही बरत रहे, बीमारियां बढ़ा रहे । 
माफियाओं को आमंत्रित करता ये क्षेत्र 
राजनेताओं अधिकारियों के सरंक्षण में 
दिन दूना रात चौगुना अपने फन फैला रहा है, 
जन आरोग्य को जोखिम में डाल रहा है । 
कानून ऐसे बनाओं जिन पर अमल संभव हो, 
यदि 5% से अधिक अवहेलना हो रही हो तो बदल कर 
अमल ला सकने के अनुसार सुधार किये जायें। 
शहरी मानव मल के निपटान को समझने के लिये 
इस लिंक पर दी जानकारी से अवगत हों, 
आप समस्या की गम्भीरता को समझ पायेंगे।
https://www.downtoearth.org.in
/coverage/waste/urban-shit-53422

©Ashok Mangal #environment 
#Health 
#Management
ashokmangal4769

Ashok Mangal

New Creator