Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी प्यारी कविता, चल तुझे दर्द का मरहम लगा द

मेरी प्यारी कविता, 




चल तुझे दर्द का मरहम लगा दू
बड़ा दर्द लिखती हूं यार मेरा कहता है
आज इस दर्द की आ तुझको दवा दू

 हो गम जो मेरे भीतर पन्नों पर उतार दूं
ऐ मेरी कविता चल तेरा हाल पूछ तुझे सवार दू
दिल ए नादान जो कुछ नहीं समझता
 तू कहे तो इसको तेरा सरोकार दू

मेरा यार समझता है खुश हूं उसके बिना
उसे क्या पता दर्द लिखने से मुझे मिलता कह करार दू
मेरी प्यारी कविता मेरे दुख सुख के साथी
क्या नाम तुझे मै अपनी जिंदगी का वफादार दू #poem #मेरी प्यारी कविता#nojoto hindi#nojoto news
मेरी प्यारी कविता, 




चल तुझे दर्द का मरहम लगा दू
बड़ा दर्द लिखती हूं यार मेरा कहता है
आज इस दर्द की आ तुझको दवा दू

 हो गम जो मेरे भीतर पन्नों पर उतार दूं
ऐ मेरी कविता चल तेरा हाल पूछ तुझे सवार दू
दिल ए नादान जो कुछ नहीं समझता
 तू कहे तो इसको तेरा सरोकार दू

मेरा यार समझता है खुश हूं उसके बिना
उसे क्या पता दर्द लिखने से मुझे मिलता कह करार दू
मेरी प्यारी कविता मेरे दुख सुख के साथी
क्या नाम तुझे मै अपनी जिंदगी का वफादार दू #poem #मेरी प्यारी कविता#nojoto hindi#nojoto news
smitaishu8349

smita@ishu

New Creator