हम किरदार निभाते हुए, इस क़दर उसमें खो गए। ख़ुद पे काबू ना रहा, धीरे धीरे हम तुम्हारे हो गए। लाख कोशिश की हमने, खुद को तुमसे दूर रखने की। तुमने मुस्कुराकर हमें क्या देखा, हम तुम्हारे हो गए। कुछ दिल की ख्वाहिश और तुमसे मिलने की तमन्ना में। तेरी ज़ुल्फों की छाँव में, सुकूँ मिलते ही हम सो गए। लाख छुपाया हमने अपनी मोहब्बत को तेरे सामने। तेरी बातों की कशिश में, हम कहने को मजबूर हो गए। बड़ा खूबसूरत था ये किरदार, जिसने तुमसे मिलाया। तुमसे एक मुलाकात से ही हम खुशनसीब हो गए। नोट:- group के नियमों के अनुरूप ही लिखे गए writeups को ही accept किया जाएगा, नियमों के लिए caption अवश्य पढ़ें....! *🌸Any writer can write anything about "किरदार निभाते हुए" but remember the rule🌸* 👇RULES📜👇 *👉 The word given above must come atleast once in your write-up.*