अब दोस्ती कैसे निभाते है,वो दुश्मन हमें सिखाना चाहते है। वो जो बर्सात से डर जाया करते है, हमे दरिया में डूबाना चाहते है। जो खुद कि नजरों में गिर चूके है, वो हमें दुनिया कि नजरों में गिराना चाहते है। एक शायर क्या ड़राएगा उन्हें ,जो अपने जिंदगी सेे ही डर गया हो, हम शायर तो बस उन्हें जिंदगी जिने और जितने का तरिका बताया करते हैं। #basic friendship mood #yqhindipoetry #yqhindi #yqdidi #yqdada #yqbaba #yqhinditales