Nojoto: Largest Storytelling Platform

चल ना ऐ जिंदगी कहीं रुक कर चाय पीते हैं! तू भी थक

चल ना ऐ जिंदगी कहीं रुक कर चाय पीते हैं!
तू भी थक गई होगी ना मुझे यूंही भगाते भगाते!
चल ना ऐ जिंदगी छांव में ज़रा ठहरते हैं!
तू भी थक गई होगी ना मुझे धूप में यूंही जलाते जलाते!
चल ना ऐ जिंदगी कहीं थोड़ी भूख मिटाते हैं!
तू भी थक गई होगी ना मुझे भूखे पेट सुलाते सुलाते!
चल ना ऐ जिंदगी इक हमसफ़र नया बनाते हैं!
तू भी थक गई होगी ना मुझ संग तन्हा वक़्त बिताते बिताते !! #ChalNaAieZindagi #zindagi
#story #poem
चल ना ऐ जिंदगी कहीं रुक कर चाय पीते हैं!
तू भी थक गई होगी ना मुझे यूंही भगाते भगाते!
चल ना ऐ जिंदगी छांव में ज़रा ठहरते हैं!
तू भी थक गई होगी ना मुझे धूप में यूंही जलाते जलाते!
चल ना ऐ जिंदगी कहीं थोड़ी भूख मिटाते हैं!
तू भी थक गई होगी ना मुझे भूखे पेट सुलाते सुलाते!
चल ना ऐ जिंदगी इक हमसफ़र नया बनाते हैं!
तू भी थक गई होगी ना मुझ संग तन्हा वक़्त बिताते बिताते !! #ChalNaAieZindagi #zindagi
#story #poem

ChalNaAieZindagi zindagi story poem