इस ब्रह्मांड का सबसे मुश्किल काम है, "जीवन जीना" क्योंकि,जीवन को जीने के लिए कई झूठ को सच और कई सच को झूठ मानना पड़ता है। और इस ब्रह्मांड का सबसे आसान काम है "जीवन समाप्ति" इस अवस्था में सभी कर्म और इच्छाओं का नाश हो जाता है। परंतु हमे जीवन को भौतिक और आंतरिक रूप से जी कर,जीवन–मृत्यु की क्रमबधता को तोड़ना होता है।। ©Rohit Pepawat #EARTHGIF