जानते हैं जिंदगी में हर मोड़ पर ही तूफानों का सामना करना पड़ता है, तू संग रहेगा मेरे तो हर मुश्किल तूफान को हंसकर पार कर लेंगे हम, माना राह- ए -वफा में चलना हर किसी के लिए आसान नहीं होता है, तू संग रहेगा तो रास्ता वफा का अपनाकर ही सारी उम्र चल लेंगे हम। जानते हैं इश्क के दरिया को तैरे बिना कभी पार नहीं किया जा सकता है, तू संग रहेगा तो कितना भी मुश्किल हो दरिया हँसकर पार कर लेंगे हम। ♥️ Challenge-499 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ इस विषय को अपने शब्दों से सजाइए। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।