जिंदगी का दरवाजा सभी के लिए दो बार खुलता है। एक बार जब हम जन्म लेते हैं और एक बार जब मृत्यु आती है। जिंदगी में जो भी जीना है जो भी करना है, इन्हीं दोनों के बीच में करना है। जीवन बनाना भी यही है, बिगाड़ना भी यही है। अच्छे काम करेंगे तो नाम बना लेंगे, बुरे काम करेंगे तो बदनाम हो जाएंगे जीवन एक बार मिला है तो इस जीवन का उपयोग कर लो। क्योंकि जिंदगी का दरवाजा जाने के लिए केवल एक ही बार खुलेगा, और यहां से जाने के बाद कोई वापस नहीं आता है। -"Ek Soch" हमारे #rzhindi पोस्ट पर Collab करें और अपने शब्दों से अपने विचार व्यक्त करें | #rzदरवाज़ा #yqrestzone #yqdidi #yqrz #collabwithrestzone #restzone #YourQuoteAndMine Collaborating with Rest Zone