Nojoto: Largest Storytelling Platform

White गहरी नींद से जगा मुद्दत बाद दिल डरा सहमा था

White गहरी नींद से जगा मुद्दत बाद
दिल डरा सहमा था ज़माने से यार
धोखे के सब यार
सब झूठ से करतें है़ प्यार
यही बात चुभी मेरे दिल को यार
सबकुछ भूल कर शरण शिव की गया
जो थे धोखे के पुंज
दूर उनसे हुआ
अब अकेले मे बैठा
कोशिश ख़ुद से मिलने की है
दिल मे हो जाए महादेव का वास
ज़िन्दगी की ज़िद इसी मे है

©Dr. Kritika Joshi (psycwriter) #Sad_Status 
#Drkritikajoshi 
#kritikajoshi 
#Joshikritika  हर हर महादेव भक्ति भजन
White गहरी नींद से जगा मुद्दत बाद
दिल डरा सहमा था ज़माने से यार
धोखे के सब यार
सब झूठ से करतें है़ प्यार
यही बात चुभी मेरे दिल को यार
सबकुछ भूल कर शरण शिव की गया
जो थे धोखे के पुंज
दूर उनसे हुआ
अब अकेले मे बैठा
कोशिश ख़ुद से मिलने की है
दिल मे हो जाए महादेव का वास
ज़िन्दगी की ज़िद इसी मे है

©Dr. Kritika Joshi (psycwriter) #Sad_Status 
#Drkritikajoshi 
#kritikajoshi 
#Joshikritika  हर हर महादेव भक्ति भजन