Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुना था दिल्ली दिल वालों की है आज देखा तो दर्द हुआ

सुना था दिल्ली दिल वालों की है
आज देखा तो दर्द हुआ
सुना था बेहकती नही है किसी के कहने से कभी
आज देखा तो दुःख हुआ
वो लोग जो मानवता की मिसाल थे आज दानव बने बैठें हैं
दुश्मन बने बैठे हैं एक दूसरे के
और एक दूसरे का ज़ख्म बनें बैठे हैं
कोई तो होगा जिसे ये दर्द अपना सा लगता होगा
लगता होगा उसको ये ज़ख्म मेरा है, जो किसी दूसरे को भी यूँही
चुभता होगा
अरुणा राजपूत
जय हिंद जय श्री राम #हिंदीNojoto #जयहिन्द #भारतमाता #दिल्ली_का_दर्द
सुना था दिल्ली दिल वालों की है
आज देखा तो दर्द हुआ
सुना था बेहकती नही है किसी के कहने से कभी
आज देखा तो दुःख हुआ
वो लोग जो मानवता की मिसाल थे आज दानव बने बैठें हैं
दुश्मन बने बैठे हैं एक दूसरे के
और एक दूसरे का ज़ख्म बनें बैठे हैं
कोई तो होगा जिसे ये दर्द अपना सा लगता होगा
लगता होगा उसको ये ज़ख्म मेरा है, जो किसी दूसरे को भी यूँही
चुभता होगा
अरुणा राजपूत
जय हिंद जय श्री राम #हिंदीNojoto #जयहिन्द #भारतमाता #दिल्ली_का_दर्द