सुना था दिल्ली दिल वालों की है आज देखा तो दर्द हुआ सुना था बेहकती नही है किसी के कहने से कभी आज देखा तो दुःख हुआ वो लोग जो मानवता की मिसाल थे आज दानव बने बैठें हैं दुश्मन बने बैठे हैं एक दूसरे के और एक दूसरे का ज़ख्म बनें बैठे हैं कोई तो होगा जिसे ये दर्द अपना सा लगता होगा लगता होगा उसको ये ज़ख्म मेरा है, जो किसी दूसरे को भी यूँही चुभता होगा अरुणा राजपूत जय हिंद जय श्री राम #हिंदीNojoto #जयहिन्द #भारतमाता #दिल्ली_का_दर्द