जटाएँ भी बढा ली मय का गिलास भी कर दिया खाली तेरी वाली धूनी भी लगा ली मुख से भोले भोले की ध्वनि भी निकाली हमने शंकर की ये वाली छवि बना ली हे मूर्ख शिव को शिव रहने दे शम्भू की छवि न बिगाड़ जटाओं मे उसके माँ गंगा है हृदय मे उसके है पूरा संसार शिव बनकर शिवमय होना है तो ए नादान पहले तू शिव को जान........... #अंजान...... #हे_शम्भू #अंजान..... 💟👏👏👏