गलत बात नहीं सहेंगे युवा हैं सरकार आंखें मूंद कर गलत का समर्थन नहीं सहेंगे। गुजर गया वो जमाना जब आसान होता था लोगों को बहलाना और बहकाना।। आज की पीढ़ी अपने फैसले लेना जानती है । नेताओं के चमचों ने और कई असामाजिक तत्वों ने आग लगाई और बदनाम कर दिया हमारे मासूम युवाओं को ये जनता ये जानती है आग लगाने वाला कौन था ये हम ही नहीं सारी जनता और हर दिल जानता है।। गलत लायेंगे जो नीतियां विरोध हम करेंगे। देश की खातिर अपनी हर सांस तिरंगे के नाम हम करेंगे।। इंसाफ की गुहार लगाते है हम। ना करो बदनाम युवाओं को युवा बेगुनाह है ये जानते है सब यही कहते हैं हम।। #Support innocent youth ©Aishwarya CMH गलत बात नहीं सहेंगे युवा हैं सरकार आंखें मूंद कर गलत का समर्थन नहीं सहेंगे। गुजर गया वो जमाना जब आसान होता था लोगों को बहलाना और बहकाना।। आज की पीढ़ी अपने फैसले लेना जानती है ।