White (मुस्कान और यादें) "कभी-कभी हम यूं ही बैठे-बैठे कुछ सोचते हैं और अनजाने में मुस्कुरा देते हैं। शायद वो कोई पुरानी मीठी याद होती है, कोई अधूरा ख्वाब, या फिर किसी अपने की बातें जो दिल के बहुत करीब होती हैं। मुस्कान की वजह कोई हो या न हो, लेकिन वो एहसास हमेशा दिल में खास जगह बना लेता है। ©Preeti #love_shayari #Muskurahat #Yaadein #DilSe #KhoobsuratPal #FeelingSpecial